ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, तीन दिन बाद झाडिय़ों में मिला शव, नहीं हुई पहचान

ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, तीन दिन बाद झाडिय़ों में मिला शव, नहीं हुई पहचान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग पर कंवलियास अंडर ब्रिज रेलवे पुलिया के नजदीक तीन दिन पहले ट्रेन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। रेलवे की सूचना पर पुलिस शव तलाश कर रही थी, इसके बाद आज इस बुजुर्ग का शव झाडिय़ों में पड़ा मिला, जिसे गैंगमेन की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया।

गुलाबपुरा थाने के दीवान महेंद्र सिंह ने बताया कि कंवलियास अंडर ब्रिज रेलवे पुलिया के पास गुरुवार सुबह रेलवे गैंगमेन ट्रैक पर कार्य करने गया। जहां उसे ट्रैक के पास ही झाडिय़ों में एक बुजुर्ग की लाश पड़ी दिखाई दी। नजदीक ही एक लकड़ी भी पड़ी थी, जिस पर धागे बंधे हैं।

गैंगमेन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने लोगों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास भी किया, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। दीवान सिंह का कहना है कि एक सितंबर को देर शाम स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया है, जो मौके पर पड़ा है। सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त बुजुर्ग की तलाश की, लेकिन ट्रैक के आस-पास झाडिय़ां होने से बुजुर्ग नहीं मिला। इसके बाद से क्षेत्र में इस व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। दीवान सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका दाह-संस्कार करवाया जायेगा। मृतक सफेद धोती-कुर्ता पहने हैं। दाहिनी हाथ पर लाल रंग की राखी और कमर पर काले धागे की कनगती बंधी है।

Next Story