भीलवाड़ा को जल्द मिलेगा फ्लाइंग क्लब का तोहफा, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन बोले सांसद अग्रवाल
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा जिले को जल्द ही फ्लाइंग क्लब का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। यहां न सिर्फ पायलट तैयार किए जाएंगे, बल्कि विमानन क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को उच्च स्तर की ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए हमीरगढ़ हवाई पट्टी का विस्तार और आवश्यक मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है।
भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हलचल से बातचीत के दौरान ये जानकारी दी । अग्रवाल ने बताया कि फ्लाइंग क्लब के उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब सिर्फ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्वीकृति का इंतजार है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को ही उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम टल जाने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया।
छह विमान देंगे प्रशिक्षण
सांसद अग्रवाल ने बताया कि हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर जल्द ही 6 प्रशिक्षण विमान पहुंचेंगे, जो शुरुआती 60 विद्यार्थियों को पायलट प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा एक डेमो विमान भी उपलब्ध रहेगा, जिसके जरिए छात्रों को आवश्यक तकनीकी जानकारी और उड़ान से जुड़ी बारीकियों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
पायलटों के लिए बनेगा आवासीय भवन
फ्लाइंग क्लब के सुचारू संचालन के लिए हवाई पट्टी के पास ही पायलटों और प्रशिक्षुओं के लिए आवासीय भवन बनाए जा रहे हैं। साथ ही, कंट्रोल रूम, क्लासरूम, सुरक्षा और अन्य तकनीकी सुविधाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नई पहचान बनाएगा भीलवाड़ा
फ्लाइंग क्लब शुरू होने से भीलवाड़ा न केवल विमानन क्षेत्र में योगदान देगा बल्कि यहां के युवाओं को निजी पायलट लाइसेंस (PPL) और कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) जैसे कोर्स करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, यह कदम पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति देगा।
