कलेक्टर, विधायक और महापौर ने शहर के जलभराव क्षेत्रों का लिया जायजा, निकासी और राहत कार्यों के दिए निर्देश

कलेक्टर, विधायक और महापौर ने शहर के जलभराव क्षेत्रों का लिया जायजा, निकासी और राहत कार्यों के दिए निर्देश
X

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा शहर में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। जगह-जगह जलभराव होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शनिवार को जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु, विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक ने शहर के विभिन्न जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

तत्काल जल निकासी और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

कलेक्टर सिंधु ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत पानी की निकासी शुरू करने और अवरुद्ध नालों को खुलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में आमजन को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जहां-जहां पानी भर गया है, वहां जेसीबी पंप सेट लगाकर निकासी की जाए।

कलेक्टर ने साथ ही यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए, ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।

पीड़ित परिवारों को भोजन की व्यवस्था

कलेक्टर ने बताया कि प्रभावित परिवारों को भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी क्षेत्र में किसी परिवार को भोजन की दिक्कत आ रही है, तो वहां अन्नपूर्णा रसोई से भोजन उपलब्ध कराया जाए।

लोगों ने उठाई नालों की सफाई पर उठाए सवाल

दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रखीं। लोगों का कहना था कि नालों की समय पर सफाई नहीं की गई, जिसके कारण बारिश का पानी रुककर घरों और गलियों में घुस गया।




महापौर और विधायक में बहस, बोले कोठारी अतिक्रमण तत्काल हटाए

इस मौके पर महापौर राकेश पाठक ने नालों की गलत प्लानिंग और डिज़ाइन का मुद्दा उठाया और कहा कि राजीव गांधी ऑडिटोरियम निर्माण के लिए नाले को ही घुमा दिया गया, इस कारण विजय सिंह पथिक नगर में समस्या खड़ी हुई है।

नाले पर बनी दुकानें और रैंप बने हैं बाधा संपत माली



वहीं, विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाए बिना जलभराव की समस्या खत्म नहीं होगी। इस मुद्दे पर विधायक और महापौर के बीच बहस की स्थिति बन गई । विधायक कोठारी ने कहा कि जितने भी नालों पर अतिक्रमण है उन्हें हटया जाए, विजय स‍िंंह पथ‍िक नगर भारद्वाज , कृष्णा हॉस्पिटल रोडवेज बस स्टैंड नाले सहित अन्य नालों पर पट्टियां डालकर कब्जा किया हुआ हे , इन्हें हटाने की जिम्मेदारी भी नगर निगम की है।

जिला कलेक्टर ने हालात को संभालते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से जो भी पानी निकासी के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही है उसे शुरू की जाए।

प्रशासन की प्राथमिकता: राहत और स्वास्थ्य

कलेक्टर सिंधु ने आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। प्राथमिकता तत्काल जल निकासी और प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने की है।

प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि शहर में जहां-जहां पानी भर गया है, वहां टीमें तैनात कर पंप सेट, जेसीबी और अन्य संसाधन लगाकर पानी की निकासी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क किया गया है, ताकि जलजनित बीमारियों पर काबू पाया जा सके।

स्थायी समाधान की मांग

शहरवासियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन की यह सक्रियता जल्द ही जलभराव की समस्या से राहत दिलाएगी। नागरिकों ने साथ ही यह भी मांग की कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि हर साल बारिश में शहर डूबने जैसी स्थिति पैदा न हो।


Next Story