भीलवाड़ा: गुवारडी बांध में बहे युवक की लाश दूसरे दिन मिली

X
By - राजकुमार माली |7 Sept 2025 3:40 PM IST
भीलवाड़ा हलचल। जिले के गुवारडी बांध में गणेश विसर्जन के बाद नहाते समय तेज बहाव में बहे युवक की लाश रविवार को बरामद हुई। मंगरोप चौकी प्रभारी राजू गिरी ने बताया कि रामनगर निवासी 16 वर्षीय जितेंद्र आचार्य शनिवार को विसर्जन के बाद अपने दोस्तों के साथ रेलवे पटरी के पास नहा रहा था। इस दौरान वह तेज बहाव में बह गया।
दिनभर तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला। रविवार सुबह एनडीआरएफ, पुलिस और तैराकों की टीम ने उसकी लाश गुवारडी बांध की रपट से करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में फंसी हुई बरामद की।
Next Story
