वीडियो वायरल कर बनास नदी में जलसमाधि लेने वाले युवक का मिला सड़ा-गला शव, परिजनों ने किया शव लेने से इनकार

भीलवाड़ा बीएचएन। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर त्रिवेणी पुलिया से बनास नदी में जल समाधि लेने वाले युवक का सड़ा-गला शव सोमवार को काछोला थाना क्षेत्र से नदी में मिला। शव की पहचान, मृतक के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर कर ली गई। उधर, युवक से नाराज चल रहे परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुये पुलिस को ही शव का दाह-संस्कार कर देने के लिए कहा है।
काछोला थाने के सहायक उप निरीक्षक श्रवण लाल ने बताया कि थाना सर्किल के कंकोलिया घाटी क्षेत्र स्थित श्मशान के पास बनास नदी में किसानों ने आज सुबह एक युवक की सड़ी-गली लाश देखी। ग्रामीणों ने शव को नदी से निकलवाते हुये पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिसके आधार पर मृतक की पहचान मांडलगढ़ क्षेत्र के गादी का खेड़ा, मीठा निवासी दुर्गेश पुत्र रामचंद्र बैरागी केरूप में कर ली गई।
वीडियो वायरल कर ली थी जलसमाधि
पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों दुर्गेश द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो बीगोद में त्रिवेणी स्थित पुराने हाइवे की पुलिया का है। वीडियो में दुर्गेश यह कहता नजर आ रहा है कि मैं, जलसमाधि ले रहा हूं। जिंदगी से। यह वीडियो लाश मिलने के बाद पुलिस को मिला है।
परिजनों ने किया शव लेने से इनकार
सहायक उप निरीक्षक श्रवण लाल ने बताया कि दुर्गेश का शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को दी गई। परिजनों ने दुर्गेश का शव लेने से इनकार करते हुये पुलिस को ही शव का दाह-संस्कार कर देने के लिए कह दिया। इसके पीछे वजह यह बताई गई है कि करीब छह साल पहले दुर्गेश एक लडक़ी को भगा ले गया था। इसके बाद से ही वह घर नहीं आ जा रहा था। परिजन भी उससे इसी बात को लेकर नाराज हैं।
बीगोद पुलिस करेगी कार्रवाई
दुर्गेश का शव काछोला पुलिस बीगोद पुलिस के सुपुर्द करेंगी। क्यूंकि इस युवक ने बीगोद के त्रिवेणी पुलिया से नदी में छलांग लगाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर उसने वायरल किया था। घटना बीगोद थाना इलाके की होने से अग्रिम कार्रवाई व पोस्टमार्टम के लिए शव, बीगोद पुलिस को सुपुर्द किया जायेगा।
