बाइक ट्रेलर की भिड़ंत, युवक की मौत

X
By - bhilwara halchal |10 Sept 2025 12:24 AM IST
भीलवाड़ा /पीपली ( हिरा लाल माली )। बीगोद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात ट्रेलर बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई।
बिगोद थाने के हेड कांस्टेबल मांगीलाल माली ने बताया कि बाइक भीलवाड़ा से बीगोद की ओर जा रही थी। इच्छामणी होटल के पास बाइक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।शव को हाईवे एंबुलेंस से मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां मोर्चरी मे शव को सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा। मृतक की पहचान पीपली निवासी कैलाश चंद्र 23 पुत्र देबीलाल माली के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मालीखेड़ा में रिश्तेदारी होने से कैलाश वहां जा रहा था।
Next Story
