मारुति नंदन आश्रम पर चोरों ने बोला धावा, मूर्ति व छत्र किये चोरी

X
By - bhilwara halchal |10 Sept 2025 7:48 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में मारुति नंदन आश्रम पर चोरों ने धावा बोलकर छोटी मूर्ति, छत्र आदि चुरा लिये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टिटोडा के पास स्थित मारुति नंदन आश्रम पर लगी जाली को बीती रात चोरों ने तोड़ दिया। इसके बाद चोर वहां से हनुमानजी की मूर्ति से चांदी का छत्र, सालगराम की छोटी मूर्ति व चांदी की एक प्लेट चुरा ले गये। सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का निरीक्षण किया। चोरी की रिपोर्ट काछोला के शंकरलाल सोडानी ने शक्करगढ़ थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
