बिजौलियां में हादसा-: वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

X
By - bhilwara halchal |11 Sept 2025 4:45 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना इलाके के शक्करगढ़ चौराहा क्षेत्र में वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
बिजौलियां थाने के दीवान दलाराम ने बताया कि राणाजी का गुढ़ा निवासी अशोक कुमार 28 पुत्र सुगनलाल मीणा गुरुवार को बाइक पर शक्करगढ़ से बिजौलियां आ रहा था। शक्करगढ़ चौराहा क्षेत्र में बिजली ग्रिड के सामने बाइक को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद अशोक का शव परिजनों को सौंप दिया। "आज की ख़बर कल नहीं... आज ही जुड़ें हमसे – भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ खबरें जो आपके लिए मायने रखती हैं
Next Story
