खबर पारोली से: नीलामी बोली के बाद लौट रहे तीन युवक पुलिया पार करते बनास में बहे, दो को बचाया, एक लापता

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। नीलामी बोली में भाग लेने के बाद बिजोलिया से लौट रहे कबाड़ी का काम करने वाले तीन युवक चेनपुरिया पुलिया से पानी के तेज बहाव के चलते बनास नदी में बह गए। ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया, जबकि एक अन्य का अभी तक पता नहीं चल पाया। ग्रामीण और रेस्क्यू टीम लापता युवक की तलाश में जुटे हुए है।
पारोली थाने के हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल मीणा ने हलचल को बताया कि गुरुवार की रात 8:30 बजे बाइक सवार तीन युवक काछोला थाना क्षेत्र स्थित बनास नदी पर बनी चेनपुरिया पुलिया क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान पुलिया पर पानी का बहाव तेज होने से बाइक असंतुलित होकर पुलिया पर फिसलने के बाद नदी में जा गिरी। तीनों युवक भी पानी में बहने लगे। दीवान मीणा का कहना है कि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दो युवकों पारोली निवासी गौरी शंकर हरिजन और शाहपुरा के निर्मल खटीक को बचा लिया, जबकि शाहपुरा का रहने वाला कैलाश पुत्र भेरू खटीक पानी के तेज बहाव में नदी में बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही पारोली और काछोला थानों से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में अब रेस्क्यू टीम लापता कैलाश खटीक की तलाश कर रही है। हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल ने बताया कि तीनों युवक कबाडी का काम करते हैं और गुरुवार को बिजोलिया में आयोजित कबाड़ की नीलामी बोली में शामिल होने गए थे। रात को बिजोलिया से लौटने के दौरान इन युवकों के साथ यह हादसा पेश आया।
