धर्मविरोधी टिप्पणी का आरोप: उप प्रधानाचार्य की ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेसवा स्कूल में हंगामा

यह वे वाइस प्रिंंसीपल है जो स्कूल में धार्मिक भावनाएं भड़़का रहे है
भीलवाड़ा बीएचएन। बागौर थाना क्षेत्र के लेसवा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी पर स्टूडेंट्स द्वारा कथित तौर पर धर्मविरोधी बातें करने के गंभीर आरोप लगाने के बाद शुक्रवार को गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा करते हुए सैनी की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने उप प्रधानाचार्य को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, मामले की जांच की जा रही है। सीबीईओ सत्यनारायण नागर ने बताया कि वाइस प्रिंसिपल को जांच होने तक एपीओ किया गया है।
यह है पूरा मामला
लेसवा स्कूल के चार छात्रों ने आरोप लगाया कि उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी विद्यालय में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देते हैं। छात्रों ने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। बागौर थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर दीवान रामरतन आचार्य मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस उसको डिटेन कर थाने ले जाया।
स्टूडेंट्स ने लगाये गंभीर आरोप
दीवान रामरतन आचार्य के अनुसार, कक्षा आठवीं के दो, नौवीं और बारहवीं के एक-एक छात्र ने उप प्रधानाचार्य के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। छात्रों के अनुसार, सैनी ने कहा कि "देवता नहीं होते हैं, चुगल क्यों रखते हो?" इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि "अगर गाय को मां मानते हो, तो बैल को बाप मानो।" छात्रों का आरोप है कि सैनी ने खुद को मांसाहारी बताते हुए कहा कि "मैं गाय का मांस खाता हूं, तुम भी खाओ।"
ग्रामीणों ने भी दी पुलिस को रिपोर्ट
ग्रामीणों ने भी उसके के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिसमें कहा गया है कि वे बच्चों को साम्प्रदायिक रूप से भड़काते हैं। आरोप है कि वे मूर्ति पूजा न करने, बाल मुंडवाने और अन्य धार्मिक रीति-रिवाजों के विरुद्ध बातें करते हैं। इससे गांव में आक्रोश फैल गया।
उच्चाधिकारियों ने दिए कार्रवाई के निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर बागौर थाना पुलिस ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार और डीएसपी को सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने रणवीर को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सैनी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
स्थिति बनी रही तनावपूर्ण
घटना के बाद विद्यालय में काफी देर तक तनाव का माहौल रहा। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। मामले की जांच जारी है।
