मेगा हाईवे पर लुटेरों का उत्पात-: टेंपो चालक से लूटे 21 हजार रुपये नगद और डेढ़ तोला सोना

टेंपो चालक से लूटे 21 हजार रुपये नगद और डेढ़ तोला सोना
X

भीलवाड़ा BHN जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में बीती रात थार से आए 5-6 बदमाशों ने टेंपो चालक लालाराम गाडरी से मारपीट कर नगदी और सोने का मांदलिया लूट लिया। पुलिस ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

हाईवे पर वारदात

आसींद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी, निंबाहेड़ा निवासी लालाराम गाडरी शुक्रवार रात बेगूं क्षेत्र के कांकरिया तलाई से मवेशी छोडक़र टेंपो से लौट रहे थे। इसी दौरान मेगा हाईवे के खेरपुर गांव के पास थार से आए बदमाशों ने थार आगे लगाकर टेंपो को रोक लिया।

मारपीट के बाद लूट

बदमाशों ने लालाराम के साथ मारपीट की और 21 हजार रुपए नगद तथा डेढ़ तोला सोने का मांदलिया छीन लिया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

वारदात की सूचना मिलने पर बीगोद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीडि़त से जानकारी लेकर नाकाबंदी करवाई, लेकिन अभी तक किसी संदिग्ध का पता नहीं चला।

संदिग्ध घटना, जांच जारी

बीगोद पुलिस ने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी। फिल्हाल टोल प्लाजा सहित हाइवे पर लगे सीसी टीवी खंगाले जा रहे हैं।

Next Story