दंपति व बेटों से मारपीट, जातिगत किया अपमानित, केस दर्ज

भीलवाड़ा संपत माली जिले के उदलियास गांव में एक व्यक्ति ने दंपति व उसके दो बेटों के साथ न केवल मारपीट की बल्कि सरेआम जातिगत अपमानित भी किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश से कोटडी पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है,जिसकी जांच डीएसपी कोटडी कर रहे हैं।
उदलियास निवासी चोवन वर्षीया राधा पत्नी किशन बेरवा ने अपने ही गांव के शिवलाल पुत्र गोपाल लाल शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि सुबह 8: 30-नो बजे परिवादिया घर के बाहर साफ सफाई कर रही थी जबकि उसका पति किशन लाल और बेटा सांवरिया बाहर चबूतरे पर बैठे थे। इस दौरान आरोपी बाइक पर चार लेकर उसी के बाड़े के बाहर पहुंचा। आरोपित ने परिवादिया के बेटे को गाली देते हुए बाड़े का दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। इस पर परिवादिया और उसके पति ने आरोपी से कहा कि यह बात शांति से भी कह सकते थे। गाली निकालने की जरूरत क्या थी। इस पर आरोपित नाराज हो गया और उसने परिवादिया व उसके पति को भी गालियां दी और जातिगत का अपमानित किया। इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए। आरोपित अंदर गया और लकड़ी लेकर आया । परिवादिया के साथ मारपीट की । पति किशन लाल व पुत्र गोपाल व सांवरिया बीच बचाव करने आए तो आरोपित ने उसके साथ भी मारपीट की। राधा का कहना है कि इस घटना का वीडियो भी उसके पास सुरक्षित है। पुलिस ने रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली, जिसकी जांच डीएसपी कोटडी रविंद्र कुमार कर रहे हैं।
