बनास नदी हादसा: चालक के बाद दूसरे दिन मिला खलासी का शव

भीलवाड़ा BHN. जहाजपुर की बनास नदी में शनिवार को नहाने के दौरान डूबे खलासी का शव दूसरे दिन रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। बता दें कि खलासी के साथ चालक भी था, जिसका शव कल ही मिल गया था। रविवार को दोनों ही शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।
जहाजपुर थाने के नजमुद्दीन से मिली जानकारी के अनुसार, एक चालक खलासी शनिवार को जहाजपुर-पंडेर के बीच बनास नदी से ट्रेलर में बजरी भरने आये थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ट्रेलर चालक पावटा गद्दी,सवाई माधोपुर निवासी मोहनिश खान 18 पुत्र उस्मान व परिचालक भगोरा, बैर भरतपुर निवासी मोहित 20 पुत्र भरत लाल पुजारी नहाने के लिए नदी पर गये। दोनों गहराई में चले जाने से डूब गए। स्थानीय गोताखोरों ने अथक प्रयास के बाद चालक मोनिश खान का शव शनिवार को घटना के कुछ घंटे बाद ही ढूंढ निकाला था, लेकिन खलासी मोहित का कहीं पता नहीं चल पाया ।इसके चलते उसकी तलाश जारी थी। रविवार सुबह करीब 5:30 बजे मोहित पुजारी का शव, घटनास्थल से 500 मीटर आगे मिला। रविवार को चालक परिचालक के परिजनों के जहाजपुर आने के बाद शवो का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दोनों ही शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के कारणो की जहाजपुर पुलिस जांच कर रही है।
