फुलिया कला में दाह संस्कार के बाद नहाने गए 7 लोग खारी नदी में डूबे,3 की मौत, 4 को बचाया, ग्रामीणों ने शाहपुरा-जयपुर मार्ग पर जाम लगाया

फुलिया कला में दाह संस्कार के बाद नहाने गए 7 लोग खारी नदी में डूबे,3 की मौत, 4 को बचाया, ग्रामीणों ने शाहपुरा-जयपुर मार्ग पर जाम लगाया
X



भीलवाड़ा BHN। एक दिन पहले हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे वैष्णव समाज के दो परिवारों के सात लोगों की मौत के बाद भीलवाड़ा के फुलिया कला निवासी चार लोगों का आज गमगीन माहौल में संस्कार किया गया। दाह संस्कार में शामिल होने के बाद लोग खारी नदी पर नहाने गए इनमें से सात लोग नदी में डूब गए ।जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार को लोगों को बचा लिया।उधर, हादसे के तीन घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शाहपुरा-जयपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिला कलेक्टर जसमीत संधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की।

फुलिया कला थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि कस्बा निवासी वैष्णव जाति के एक व्यक्ति की पिछले दिनों मौत हो गई थी। परिवार के लोग कर से अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार गए थे। कर में दो परिवारों के साथ लोग सवार थे। हरिद्वार से लौटते समय यह कार जयपुर के नजदीक सड़क से नीचे गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जिनमें से चार लोग फुलिया कला के थे। इन चारों केशव पोस्टमार्टम के बाद पलिया कला पहुंचे जिनके सोमवार सुबह दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में शामिल लोग बाद में कस्बे से ही गुजर रही खारी नदी पर नहाने के लिए गए जहां नहाने के दौरान सात लोग नदी में डूब गए ।इस घटना से एक बार फिर कस्बे में हड़कंप मच गया। गमगीन माहौल से गुजर रहे लोगों मै अफरातफरी मच गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। 7 लोगों को ग्रामीणों ने नदी से निकाल लिया, जिनमें से 3 की मौत हो गई।

फुलिया कला थाने के हेड कांस्टेबल नवरत्न ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालो की पहचान खेड़ा हेतम निवासी बरदी चंद 34 पुत्र द्वारका प्रसाद माली, महेंद्र 25 पुत्र रामेश्वर माली और महेश 35 पुत्र राधेश्याम ब्राह्मण के रूप में की गई। वही नदी से सुरक्षित निकाले गए लोगों में मुकेश पुरी गोस्वामी पनोतिया, विजय प्रताप पुत्र लक्ष्मण सिंह 30 निवासी सूपा, केकड़ी, राकेश पुत्र महादेव माली निवासी खेडाहेतम व जीवराज बताये गये है।

Next Story