रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या या...! परिजनों का मोर्चरी पर हंगामा, दो पुलिसवालों, पत्नी व सास पर लगाये आरोप

भीलवाड़ा संपत माली। सुखाडिय़ा सर्किल के पास रेलवे लाइन पर सोमवार देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पथवारी, गायत्रीनगर, चपरासी कॉलोनी निवासी सांवरमल शर्मा के रूप में हुई। मंगलवार सुबह परिजनों और समाज के लोगों ने मोर्चरी पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने युवक की मौत को लेकर कहा कि उसकी हत्या हुई है या प्रताडऩा से दुष्प्रेरणा से कोई घटना कारित हुई है। मृतक की पत्नी, सास और दो पुलिसकर्मियों रमेश व रामनिवास को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। इस संबंध में प्रताप नगर पुलिस को रिपोर्ट भी दी है। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और एक करोड़ रुपये मुआवजा व दोषियों को फांसी देने की मांग की। डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर, प्रताप नगर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने गुस्साये लोगों से समझाइश कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
परिजन बोले -सांवरमल ने भेजी थी रिकॉर्डिंग
मृतक के मौसेरे भाई दिलकुश शर्मा ने मीडिया को बताया कि सोमवार रात 12 बजे उसे मृतक के भाई उमेश का फोन आया। उमेश ने बताया कि सांवरमल ने एक रिकॉर्डिंग भेजी है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी सास, पत्नी और दो पुलिसकर्मी दो पुलिसकमी रमेश व रामनिवास मिलकर उसे रेल की पटरी पर ले जाकर मारना चाह रहे हैं । अगर उसकी मौत होती है तो जिम्मेदार यही लोग होंगे। इस रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई की जाये।
रेलवे ट्रैक पर मिला सांवरमल
दिलकुश ने बताया कि वह रात को ही सुखाडिय़ा सर्किल के आसपास सांवरमल को तलाशने गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। बाद में जब वह मृतक के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो पत्नी ने कहा - यहां से चले जाओ, नहीं तो पुलिस बुला लूंगी। इसके बाद जब वह दोबारा रेलवे लाइन की तरफ गया तो वहां पुलिस की गाड़ी खड़ी दिखी। वह, घर चला गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि सांवरमल रेलवे ट्रैक के पास पड़ा है। इस पर वह दुबारा वहां पहुंचा। मौके पर सांवरमल के सिर में गहरी चोट, खून बहता हुआ और दोनों पैर कटे हुए मिले । पुलिस ने उसे एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के गंभीर आरोप
परिजनों का कहना है कि मृतक को पत्नी डिंपल, सास और दोनों पुलिसकर्मियों रमेश व रामनिवास सहित कुछ अन्य लोग सांवरमल को प्रताडि़त किया था। ऐसे में सांवरमल की हत्या होने या प्रताडऩा से दुष्प्रेरणा से कोईघटना कारित हुई है। जिससे सांवरमल की मौत हुई। रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों से अवैध संबंध होने के आरोप भी लगाये हैं।
मोर्चरी पर प्रदर्शन
सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा है। वहां जमकर नारेबाजी हुई। भीड़ ने मांग की कि -
* दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी दी जाए।
* मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और समाजजनों को समझाया।
