आलमास में बुजुर्ग पर सियार का हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान

X
भीलवाड़ा हलचल।मांडल थाना क्षेत्र के आलमास गांव में मंगलवार सुबह शौच करने गए एक बुजुर्ग पर सियार ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार दौला राम उर्फ दौलत राम (पिता गौमा बलाई, उम्र 60 वर्ष) शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकले सियार ने उन पर हमला कर दिया।
बुजुर्ग के जोर-जोर से चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें छुड़ाकर बचाया। घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घायल दौला राम को प्राथमिक उपचार के बाद भगवानपुरा से रेफर किया गया।
ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाने व सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।
Next Story
