भीलवाड़ा में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आज से, देर रात तक अभ्यर्थियों का पहुँचना जारी

भीलवाड़ा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश भर के लाखों अभ्यर्थियों का सपना सच होने जा रहा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से आयोजित होने वाली चतुर्थ श्रेणी (ग्रेड-4) भर्ती परीक्षा का आगाज़ शुक्रवार 19 सितंबर से होगा। यह परीक्षा प्रदेश के सभी ज़िलों में निर्धारित केंद्रों पर 21 सितंबर तक चलेगी। भीलवाड़ा ज़िले में 6288 परीक्षार्थी 21 केंद्रों पर अपनी किस्मत आज़माएँगे।उदयपुर सिटी-अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल (09603/09604) भी चलाई जाएगी
परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है। तिथियाँ 19, 20 और 21 सितंबर 2025 निर्धारित की गई हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। सुबह की पाली 10:00 से 12:00 बजे तक होगी और शाम की पाली 3:00 से 5:00 बजे तक चलेगी। भीलवाड़ा में 5208 परीक्षार्थियों के लिए सरकारी स्कूलों और 1080 परीक्षार्थियों के लिए निजी स्कूलों में परीक्षा की व्यवस्था की गई है।
गुरुवार को परीक्षा की तैयारियों के बीच रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी रही। देर रात तक परीक्षार्थियों का आना-जाना जारी रहा। अधिकांश युवा अपने परिजनों के साथ शहर पहुँचे, जबकि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों की लोकेशन देखने के बाद ही अपने रिश्तेदारों या किराए के कमरों में ठहरे।
भीलवाड़ा शहर और आसपास के कस्बों में 17 सरकारी और 4 निजी स्कूल-कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल जैमर से नकल पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतज़ाम किए हैं। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु और एसपी धर्मेंद्र यादव ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुँचें और सभी नियमों का पालन करें। उन्होंने अभ्यर्थियों से संयम बनाए रखने और परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने की भी हिदायत दी।
परीक्षा से पहले शहर की कोचिंग संस्थाओं, पुस्तकालयों और धर्मशालाओं में चहल-पहल देखने को मिली। अभ्यर्थियों का कहना है कि यह भर्ती उनके जीवन का सबसे बड़ा अवसर है और उन्होंने पूरी मेहनत से तैयारी की है। अभ्यर्थियों में उत्साह और उम्मीद साफ दिख रही है, वहीं परिजन भी उनके साथ परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में सहयोग कर रहे हैं।
भीलवाड़ा का पूरा शहर इन तीन दिनों तक परीक्षा केंद्रों की हलचल में डूबा रहेगा। प्रशासन, अभ्यर्थी और उनके परिजन सभी इस बड़े आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जुटे हैं। इस भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार भीलवाड़ा सहित पूरे प्रदेश के लाखों युवा बेसब्री से करेंगे।
उदयपुर सिटी से अजमेर और वापसी में अजमेर से उदयपुर सिटी के बीच गाड़ी संख्या 09603/09604 परीक्षा स्पेशल चलाई जाएगी।
उदयपुर से यह ट्रेन 19 और 20 सितंबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
अजमेर से यह ट्रेन शाम 6 बजे रवाना होकर रात 12 बजकर 10 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकावट होगी।
इसमें 12 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।
