फसल मुआवजा आंदोलन में स्थानीय नेताओं की गैर मौजूदगी बनी चर्चा का विषय!, बीजेपी का दावा भी फैल

फसल मुआवजा आंदोलन में स्थानीय नेताओं की गैर मौजूदगी बनी चर्चा का विषय!, बीजेपी का दावा भी फैल
X

भीलवाड़ा हलचल । जन अधिकार आंदोलन के तहत हुई फसल मुआवजा आमसभा में स्थानीय कांग्रेस के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का बड़ा विषय बनी रही। जिले के न तो विधायक प्रत्याशी और न ही सांसद प्रत्याशी सभा स्थल पर नजर आए। हाँ, कुछ पार्षद और स्थानीय स्तर के नेता जरूर किसानों के बीच मौजूद रहे, लेकिन बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए।

सभा में “भीलवाड़ा में एक ही शेर है और वह धीरज की चर्चा रही है।” मंच से भी नेताओं ने धीरज को लेकर भी बड़े बयान ने माहौल को और राजनीतिक रंग दे दिया। राजनीतिक गलियारों में कयास लग रहे हैं कि क्या पार्टी के अन्य नेता आंदोलन से दूरी बनाकर चल रहे हैं या फिर यह नेतृत्व को लेकर कोई अंदरूनी संदेश देने की कवायद है।

गुटबाज़ी के साए में कांग्रेस

भीलवाड़ा की राजनीति पहले ही कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाज़ी से प्रभावित रही है। ऐसे में इतने बड़े विरोध प्रदर्शन से बड़े नेताओं का गायब रहना आने वाले समय में नए समीकरण पैदा कर सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह खामोशी आने वाले चुनावी परिदृश्य पर असर डाल सकती है।


भाजपा की भविष्यवाणी फेल

गुर्जर के आंदोलन को लेकर पिछले दिनों भाजपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर दावा किया था कि इस आंदोलन की हवा निकल जाएगी और किसानों का समर्थन इसमें नहीं मिलेगा। भाजपा का कहना था कि *“गुर्जर के साथ कोई नहीं है।”* लेकिन शुक्रवार को हजारों की संख्या में किसानों और समर्थकों की मौजूदगी ने इन दावों की पोल खोल दी। इस पर भी दिनभर चर्चा होती रही कि भाजपा की भविष्यवाणी गलत साबित हुई।

शहर की समस्याओं पर भी उठे सवाल

सभा के दौरान यह चर्चा भी हुई कि शहर की दशा बेहद खराब है। टूटी-फूटी सड़कों, नालियों में भरे कचरे और जलभराव की स्थिति से लोग परेशान हैं। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर भी विवाद खड़े हो रहे हैं। दिलचस्प यह है कि इन मुद्दों पर विपक्ष लगभग खामोश नजर आ रहा है।

किसानों के मुद्दे को लेकर खड़े किए गए इस आंदोलन ने एक ओर जहां प्रशासन पर दबाव बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को भी उभार दिया है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि बड़े नेता कब और कैसे मैदान में उतरते हैं।


Next Story