पिछले साल का मुआवजा10 दिनों में किसानो के खातों में : सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद धीरज गुर्जर ने किया आंदोलन समाप्त

X


भीलवाड़ा (हलचल)। फसल मुआवजा को लेकर चल रहे जन अधिकार आंदोलन का पटाक्षेप हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव धीरज गुर्जर ने देर रात आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि पिछले साल का फसल मुआवजा किसानों के खातों में 7 दिन के भीतर जमा कर दिया जाएगा, जबकि वर्तमान खराबे का मुआवजा नवंबर माह तक देने पर सहमति बनी है।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा- प्रशासन से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सहमति बन गई है।

उन्होंने कहा- आगामी 7 से 10 दिनों के भीतर पिछले साल का बकाया मुआवजा का पैसा किसानों के खाते में आ जाएगा। वहीं 30 सितंबर तक जो गिरदावरी पूरी हो जाएगी, उस गिरदावरी का पैसा 15 नवंबर तक किसानों के खातों में डालने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

शाम को हुई दो दौर की बातचीत में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिद्धू, धीरज गुर्जर, प्रताप सिंह खाचरियावास और प्रहलाद गुंजल सहित प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा। समझौते की जानकारी एसडीएम ने धरनास्थल पर किसानों को दी।इसके बाद धीरज गुर्जर ने किसानों और समर्थकों के बीच विस्तार से सभी बिंदुओं पर सहमति की जानकारी साझा की और सर्वसम्मति से आंदोलन समाप्त करने का ऐलान किया।इस दौरान यह भी घोषणा की गई कि जर्जर स्कूल भवन व कमरों की मरम्मत के लिए 7 करोड़ रुपये डीएमएफटी फंड से स्वीकृत किए गए हैं।इससे पहले हजारों किसानों ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर अपनी ताकत का अहसास देर रात तक कराया कराया।


Next Story