नाडी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, एक को बचाने के प्रयास में दूसरे की भी गई जान

नाडी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, एक को बचाने के प्रयास में दूसरे की भी गई जान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बकरियों को पानी पिलाने के दौरान पैर फिसलने से नाडी में गिरे एक भाई को दूसरा चचेरा भाई बचाने के लिए कूद गया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना, जिले के कालियास गांव में हुई। इससे गांव में शोक छा गया।

शंभुगढ़ थाने के दीवान नरपत सिंह ने बताया कि कालियास निवासी घनश्याम 18 पुत्र रोडू भील व इसका चचेरा भाई हनुमान 15 पुत्र चौथमल भील शुक्रवार को बकरियां चराने गये थे। जहां वे, बकरियों को पानी पिलाने नाडी पर ले गये। इस दौरान घनश्याम का पैर फिसलने से वह नाडी में जा गिरा। यह देखकर हनुमान उसे बचाने के लिए नाडी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया। इनकी चीख सुनकर नाडी के पास ही मौजूद हनुमान का पिता चौथमल नाडी पर पहुंचा और शोर मचाया। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास कर एक के बाद एक दोनों चचेरे भाइयों को नाडी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिये, जिनका रायला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इन चचेरे भाइयों की मौत की खबर से कालियास में शोक छा गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story