महिला की संदिग्ध मौत, भाई ने जताई शंका, शव लेने के लिए ससुराल व पीहर पक्ष का हंगामा

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के नेहरु विहार में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भाई ने पुलिस के समक्ष पति पर शंका जाहिर की कि उसने बहन को मारा है। इस बीच, मोर्चरी पर शव लेने के लिए पीहर व ससुराल पक्ष के लोगों के बीच हंगामा भी हुआ। बाद में शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया।
भीमगंज थाने के एएसआई सीताराम ने बताया कि मूलतया बिजौलियां हाल नेहरु विहार निवासी मैना 42 पत्नी रमेशचंद्र प्रजापत की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मैना को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। इस पर शनिवार को मृतका का भाई गौरीशंकर सहित अन्य परिजनों के साथ ही ससुराल पक्ष व समाज के लोग मोर्चरी पर पहुंचे।
जहां गौरीशंकर ने रमेशचंद्र पर बहन को मार देने की शंका जाहिर करते हुये पुलिस से जांच की मांग की। इस बीच, ससुराल व पीहर पक्ष के लोगों के बीच दाह-संस्कार के लिए शव लेने को लेकर काफी देर हंगामा में भी हुआ। बाद में दोनों ही पक्षों के बीच वार्ता के बाद सहमति बन गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतका के भाई को सौंप दिया। पुलिस ने मैना की मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच शुरु कर दी।
