बंदूक लहराकर पड़ोसी को धमकाया, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के आमली बंगला गांव में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में पड़ोसी को बंदूक लहराकर धमका दिया। शिकायत पर शाहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर बंदूक जप्त कर ली। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी कस्बे में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बालकिशन ने बताया कि रविवार को आमली बंगला निवासी प्रहलाद सुथार ने सूचना दी की सुरेंद्र सिंह राजपूत उसे बंदूक लहरा कर धमका रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल महावीर को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने तलाश कर शामली बंगला निवासी सुरेंद्र सिंह 38 पुत्र शंभू सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर बंदूक जप्त कर ली। सुरेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। उधर, इस घटना का का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शाहपुरा पुलिस को भी यह वीडियो मिला है।

Next Story