घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री पर बाइकर्स ने फैंका कीचड़, पुलिस को दी रिपोर्ट, नहीं हुई कार्रवाई

मांडल बीएचएन। मांडल थाने के लुहारिया गांव में घर के बाहर बैठे पिता-पुत्री पर बाइक से आये दो लोगों ने कीचड़ फैंक दिया। इतना ही नहीं, उलाहना देने पर आरोपितों ने घर पर पथराव कर दिया। पीडि़त का कहना है कि इस घटना को लेकर मांडल थाने में रिपोर्ट दी गई है। उधर, दूसरी और कीचड़ फैंकने की यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
लुहारिया निवासी सद्दाम पुत्र साबिर पठान ने मांडल थाने में आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि 11 सितंबर की शाम को उसके पिता व व बहन घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से दो युवक वहां आये। इनके पास एक डिब्बे में कीचड़ था। यह कीचड़ बहन पर फैंक कर चले गये। इसके बाद जब इन बाइक सवार युवकों से कीचड़ फैंकने के बारे में पूछा तो करीब 30 से 35 लोगों की भीड़ पत्थरबाची कर हमला करने के उद्देश्य से इक्कठे हो गए । परिवादी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परिवादी का कहना है कि मांडल थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद भी अब तक करवाई नहीं हो पाई। इसके चलते परिवारजन खौफ में जी रहे हैं।
