मुख्यमंत्री ने शहरी सेवा शिविर का लिया जायजा, लाभार्थियों से की चर्चा

भीलवाड़ा (हलचल)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को नगर निगम पहुंचे, जहां उन्होंने शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैैैैरवा, सांसद दामोदर अग्रवाल और महापौर राकेश पाठक भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे हैं शर्मा का हेलीपैड पर भाजपा नेताओं के साथ ही जिले के आला अधिकारियो ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने निश्चित समय से कुछ देर बाद जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचे जहां भाजपा नेताओं के साथ ही जिले के आला अधिकारियों ने उनकी गर्म जोशी के साथ अगवानी की, इसके तत्काल बाद वे नगर निगम के लिए कार द्वारा रवाना हुए, जहां शहरी सेवा शिविर का जायजा लिया । इसके बाद हवाई पट्टी से कार द्वारा हमीरगढ़ कस्बा जाएंगे जहां नगर पालिका के शिविर का जायजा लेंगे कुछ देर वहां रुकने के बाद फिर हवाई पट्टी लौटेंगे जहां फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद हमीरगढ़ हवाई पट्टी से उड़ान भरेंगे।
