योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री शर्मा

X

भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करे। इसी उद्देश्य को लेकर राज्य में सेवा पखवाड़ा के तहत शहरी सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे आमजन को योजनाओं का लाभ तुरंत मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर पिछड़ा व जरूरतमंद व्यक्ति मुख्यधारा से जुड़े और आत्मनिर्भर बने। राज्य सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है।


मुख्यमंत्री मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे और नगर निगम परिसर में लगाए गए शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिविरों के माध्यम से आमजन के ऐसे कार्य किए जा रहे हैं, जिनके लिए पहले लोगों को सरकारी दफ्तरों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे। अब यह काम घर के पास ही शिविरों में निपटाए जा रहे हैं।

योजनाओं से बदल रही तस्वीर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य योजनाएं सीधे गरीबों और जरूरतमंदों को संबल दे रही हैं। उन्होंने शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, स्वच्छता मिशन, कन्यादान योजना और स्व-निधि योजना सहित कई योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मामूली दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है, वहीं नाली, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। शिविरों में इनसे जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं तो इन शिविरों का लाभ लें ही, साथ ही अपने पड़ोसियों और आसपास के लोगों को भी शिविरों के बारे में बताएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आप चिंता मत करिए मेहनत करिए हमारे राजस्थान में सरकार हमारी जो संकल्प के साथ आई थी वह संकल्प को पूरा करेगी ।आपने देखा किस तरह की स्थिति होती थी लव जिहाद जैसी घटनाएं होती थी, धर्म परिवर्तन किया जाता था ।बहला-फुसला करके बहन बेटियों को ले जाया जाता था लेकिन हमारी सरकार ने धर्म परिवर्तन को लेकर के कानून बनाया जो बहुत जरूरी था और कई बार आपको देखने में आया होगा की लालच देकर के जोर जबरदस्ती धर्म बदला जाता था लेकिन अब हमने व्यवस्था की है या तो कोई करेगा नहीं और करेगा तो बचेगा नहीं।

आज हिंदुस्तान दुनिया के मानचित्र पर एक नई पहचान बना रहा है उसकी तस्वीर बदल रही है हमारी जीडीपी ग्रोथ रेट हमारी डिजिटल इकोनामी हमारा स्टाफ तक इकोसिस्टम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है विदेशी कंपनी हमारे यहां आकर व्यापार करना चाहती है क्योंकि उन्हें भरोसा है कि यहां का माहौल व्यापार और विकास के अनुकूल है।

लगे करोड़ों पोधे

आपने देखा हमेशा वह पर्यावरण को बचाने की बात करते हैं और उन्होंने कार्यक्रम प्रारंभ किया एक पेड़ मां के नाम, मैं आपसे कह सकता हूं कि हमारे राजस्थान के अंदर,पूरे देश के अंदर एक पेड़ मां के नाम का जो अभियान चला है उससे हमारा पर्यावरण बचाने का काम हुआ है। जैसे आप देख रहे हैं राजस्थान के अंदर 2 साल में 19 करोड़ पौधे लगाने का काम हमारी राज्य सरकार के द्वारा हुआ है।हमने पिछली बार 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया था, हमने 7 करोड़ 55 लाख पौधे लगाए थे और अबकी बार हमने 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया तो हम 12.50 करोड़ पौधे से ज्यादा हम लगा चुके हैं।

लाभार्थियों को मिला सीधा लाभ

शिविर के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ भी वितरित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों को अनुदान राशि सौंपी गई। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को ऋण के चेक दिए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना के तहत छोटे और मध्यम व्यापारियों को चेक प्रदान किए गए। कन्यादान योजना में चयनित लाभार्थियों को आर्थिक सहयोग राशि के चेक देकर मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

खाद्य सुरक्षा और बीमा का लाभ

मुख्यमंत्री ने मंगलम पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को बीमा पॉलिसियां सौंपीं। खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित परिवारों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। निश्चय योजना के तहत टीबी रोगियों के परिजनों को पोषण सामग्री की किट दी गई, ताकि बीमारी से जूझ रहे परिवारों को अतिरिक्त सहयोग मिल सके।

एक भी पेपर लीक नहीं

आपको ध्यान होगा कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार होता था, कांग्रेस के लोग जिस तरह से भ्रष्टाचार में आकर डूबे हुए थे आपने देखा होगा युवाओं के साथ किस तरह का धोखा होता था, युवा हमेशा पेपर देते ओर पेपर लीक हो जाता था, उनके सपने चूर-चूर हो जाते थे। मैं आपको इतना ही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारे 2 साल के अंदर जितने भी पेपर हुए हैं एक भी पेपर लीक नहीं हुआ।

सांसद, उपमुख्यमंत्री और महापौर भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे शहरी सेवा शिविरों से लाखों लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित कार्य अब एक ही छत के नीचे निपट रहे हैं। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने भी समारोह को संबोधित करते हुए योजनाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला। महापौर राकेश पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए शिविर में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, गोपाल खंडेलवाल, लादू लाल पितलिया, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वागत और सम्मान

नगर निगम परिसर में मुख्यमंत्री का स्वागत महापौर राकेश पाठक ने चांदी का स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। सांसद दामोदर अग्रवाल ने उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई और स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया।

हमीरगढ़ में फ्लाइंग क्लब का शुभारंभ




नगर निगम परिसर में शिविर का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हमीरगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पालिका परिसर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इसके बाद वे हवाई पट्टी पहुंचे, जहां उन्होंने फ्लाइंग क्लब का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्लब के शुरू हो जाने से अब युवाओं को पायलट बनने का प्रशिक्षण भी यहीं उपलब्ध होगा। काफी समय से इसके उद्घाटन की तैयारियां पूरी थीं, लेकिन कार्यक्रम मुख्यमंत्री की व्यस्तताओं के कारण टल रहा था।




सरकार की प्राथमिकता जनकल्याण

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में दोहराया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनकल्याण है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग मजबूत और आत्मनिर्भर बने, इसके लिए सरकार निरंतर योजनाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।


आने वाले समय में यहां से रात्रि में भी उड़ान भरी जा सकेगी

फ्लाइंग क्लब का उद्घाटन किया CMभजनलाल ने


सीएम ने कहा कि यह कदम न केवल युवाओं के सपनों को उड़ान देगा, बल्कि भीलवाड़ा का नाम देश के एविएशन ट्रेनिंग हब के रूप में भी दर्ज करेगा। उन्होंने कहा—

“हमारी कोशिश है कि युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के लिए बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े। अब विमानन क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर यहीं उपलब्ध होगा।”

फ्लाइंग क्लब में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पायलट प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। एविएशन सेक्टर में बढ़ती मांग को देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले वर्षों में प्रशिक्षित पायलटों की संख्या दोगुनी होने वाली है। ऐसे में यह क्लब स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और करियर दोनों के नए द्वार खोलेगा। वही आने वाले समय में यहां से रात्रि में भी उड़ान भरी जा सकेगी

इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे हैं शर्मा का हेलीपैड पर भाजपा नेताओं के साथ ही जिले के आला अधिकारियो ने गर्म जोशी से स्वागत किया।

झलकियां


मुख्यमंत्री ने बच्चे को भी ,,,,



कलेक्टर जसमीत सिंह ने किया भजनलाल का स्वागत





Next Story