भीलवाड़ा में चल रही एक नंबर की दो बसें, ना परिवहन विभाग का डर न पुलिस का

X

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते भीलवाड़ा में लंबे समय से एक नंबर की दो बसे चलने का मामला सामने आया है। इच्छापुर भीलवाड़ा शहर में सिटी बसें में चलने का मामला भी हलचल में उजागर किया था लेकिन अभी तक परिवहन विभाग इस मामले में मूक दर्शक बना हुआ है।




जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में एक ही नंबर की दो बसे लंबे समय से विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रही है ।लेकिन ना तो इस पर नजर परिवहन विभाग की पड़ी और नहीं किसी अन्य जिम्मेदार विभाग की खास बात तो यह है कि यह दोनों गाड़ियां 500 मीटर के दायरे में खड़ी रहती है इसके बावजूद बीट कांस्टेबल तक की नजर इस पर नहीं गई।

RJ 06PA 7137 नंबर की दो में से एक बस भीलवाड़ा बस्सी मार्ग पर चलती है जबकि एक अन्य कार्य में लगी हुई है। दोनों बसों पर अंग्रेजी में मां चामुंडा लिखा हुआ है लेकिन उनका कलर भिन्न है।

हादसा हो जाए तो जिम्मेदार कौन

खास बात है कि एक ही नंबर की दो बसे सड़क पर चलने के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है तो वह किसके जिमें होगा और असली दुर्घटना करने वाला बस मालिक बच निकलेगा।

सरकार को राजस्व का नुकसान

बस मालिक एक ही नंबर से दो बसे चलाकर न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि परिवहन विभाग को ठेगा दिखाकर लोगों की जान के साथ में खिलवाड़ कर रहा है।


Next Story