माताजी मंदिर पर हादसा-: जलती धूणी में गिरी एक साल की बच्ची, अस्पताल में मौत

जलती धूणी में गिरी एक साल की बच्ची, अस्पताल में मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रतनपुरा गांव में एक साल की नवजात बच्ची माताजी के स्थान पर जलती धूणी में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से झुलसी इस बच्ची ने यहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह बच्ची, तीन बहनों में एक थी और अपनी मां के साथ माताजी के स्थान गई थी। घटना के वक्त इस बच्ची की मां व दो बहने सो रही थी।

करेड़ा थाने के दीवान अर्जुन सिंह ने बीएचएन को बताया कि रतनपुरा निवासी सांवरलाल रंगास्वामी की पत्नी पूजा, अपनी तीन बेटियों के साथ नवरात्रा के चलते गांव के ही माताजी के स्थान पर आयोजित रात्रि जागरण में गई थी। देर रात पूजा व उसकी तीनों बेटियां वहीं सो गई। नजदीक ही माताजी की धूणी चल रही थी। पूजा की एक साल की बेटी मोनिका की नींद खुली तो वह खेलते हुये पास ही जलती धूणी में जा गिरी और चीखने लगी। इसके चलते उसकी बहनों की नींद खुल गई। बच्चियों ने मां को उठाया। इसके बाद मोनिका को धूणी से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान मोनिका ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मोनिका का पिता सांवरलाल आईस्क्रीम की लॉरी पर बाहर गया हुआ था।

Next Story