मुंह को फैविस्टिक से चिपका 20 दिन के नवजात को पत्थरों में दबाने की घटना का खुलासा- बाप-बेटी गिरफ्तार

भीलवाड़ा BHN. जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके में सीताकुंड के जंगल में नवजात को पत्थरों के नीचे दबाने व कंकर डाल कर मुंह को फैविस्टिक से चिपकाने की दिलदहला देने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में शुक्रवार को आरोपित बाप-बेटी को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना 23 सितंबर को सामने आई। बिजौलियां-माल का खेड़ा रोड स्थित सीताकुंड के जंगलों में एक 20 दिन का नवजात पत्थरों के बीच दबा हुआ मिला। हैवानियत की हद यह रही कि मुहं में कंकर डालने के बाद फैविस्टिक से चिपका दिया गया था। इसका पता वहां पशु चराने गये चरवाहों को तब चला, जब उन्हें बच्चे की दबे स्वर में आती चीख सुनाई पड़ी। आस-पास के लोगों को बुलाकर पत्थर हटाये तो यह हृदयविदारक घटना सामने आई। नवजात को बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उधर, मांडलगढ़ पुलिस ने इस घटना को लेकर सीताकुंड महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभुलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर अज्ञात कुमाता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास और वहां आने-जाने वाले रास्तों पर सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। 20 दिन में प्रसव की आस-पास के अस्पतालों में जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिसने इस मामले में एक युवती व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि युवती गर्भवती कैसे हुई।
कुमाता दीमागी हालत खराब
मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई युवती की दीमागी हालत थोड़ी खराब है। गर्भवती हो गई। छह-सात माह तक तो इस बात का पता नहीं चल पाया, लेकिन बाद में जब पता चला तो लोक-लाज के चलते युवती व उसके पिता ने गांव छोड़ दिया। वे, उन धर्मस्थलों पर समय गुजारने लगे, जहां भोजन की व्यवस्था होती थी। पिता-पुत्री शक्करगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में रहे।
बूंदी अस्पताल में करवाया प्रसव
युवती को प्रसव के लिए बूंदी जिले के अस्पताल में ले जाया गया था, जहां 4 सितंबर को उसने नवजात को जन्म दिया। 4 इसके बाद बसोली थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में आ गए। जन्म के कुछ दिन बाद बच्चे को बेचने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद 23 सितंबर की सुबह अपने गांव जाने की बात कहकर किराए का कमरा खाली कर दिया।
फिर दिया घिनौनी घटना को अंजाम
बाप बेटी, नवजात बच्चे को लेकर मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में सीता का कुंड मंदिर क्षेत्र में जंगल में मासूम को लेकर गए। वहां मासूम के मुंह में पहले पत्थर ठूंस दिया। इसके बाद होंठ फेवीस्टिक से चिपका दिए। फिर कपड़े पहनाए और मासूम के चारों तरफ पत्थर रखकर फरार हो गए।
