भतीजी को बचाने नाडी में कूदी बुआ, दोनों की डूबने से मौत, परिजनों में मातम, शोक में डूुबे ग्रामीण

भीलवाड़ा बीएचएन। पशुओं को पानी पिलाने के दौरान पैर फिसलने से नाडी में गिरकर डूबी नाबालिग भतीजी को बचाने बुआ ने छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूब गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अथक प्रयास के बाद दोनों शवों को बाहर निकवाकर पोस्टमार्टम करवाया। जिले के सालिया, कीढि़माल गांव की इस घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं गांव में शोक छा गया।
करेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह ने बताया कि सालिया निवासी तेजी 26 पुत्री दयाराम गुर्जर, शुक्रवार सुबह दस बजे अपनी भतीजी टीना 14 पुत्री हरजीराम गुर्जर के साथ पशु लेकर जंगल में गई। जहां ये दोनों पानी पिलाने के लिए पशुओं को नाडी पर ले गई।
नाडी पर टीना का पैर फिसल गया और वह अंदर जा गिरी और डूबने लगी। यह देखकर बुआ तेजी उसे बचाने नाडी में कूद गई, लेकिन वह, भतीजी को नही बचा पाई और खुद भी डूब गई। इस घटना का पता चलने पर गांव के लोग मौके पर जुट गये। पुलिस को सूचना दी। एएसआई सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नाडी में तलाश करवा कर बुआ-भतीजी को बाहर निकलवाया, जिन्हें आसींद अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। उधर, बुआ-भतीजी की डूबने से मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनकी चीत्कार फूट पड़ी। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं गांव में भी शोक छा गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।
