धमकियों से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा ईलाज

धमकियों से परेशान महिला ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा ईलाज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। वाट्सऐप और समाज के ग्रुप में लगातार मिल रही धमकियों से परेशान महिला ने बीती रात जहर खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के अनुसार, आजाद नगर निवासी पूजा 33 पत्नी पिंटू सांसी ने बीती रात घर पर जहर खा लिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार को पूजा के पति पिंटू ने मीडिया को बताया कि उसने अपने बेटे की सगाई कालू सांसी के यहां कर रखी है। पिंटू ने कहा कि सगाई के बाद वह बीमार हो गया। उसके इलाज पर 10 से 15 लाख रुपये खर्च हो गये। चार-पांच माह से कालू उस पर रकमें लाने और शादी करने का दबाव बना रहा है। पिंटू ने उससे एक-दो साल बाद शादी करने की बात कही तो कालू, भूरा, शंकर, मखन व इनकी औरतें उसके व पत्नी पूजा के साथ लगातार गाली-गलौच कर पत्नी को उठा ले जाने व रेप की धमकी दे रहे हैं। साथ ही बेटी को भी अगवा करने की धमकियां इन लोगों से मिल रही है। इन धमकियों से मानसिक रुप से परेशान पत्नी पूजा ने बीती रात जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उधर, पूजा ने बताया कि दो माह पहले उसने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिल्हाल पूजा का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Next Story