कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही :: भीलवाड़ा में कृषि विभाग की बड़ी कार्यवाही: अवैध यूरिया भंडारण करने वाले के खिलाफ FIR

भीलवाड़ा BHN. कृषि विभाग ने शुक्रवार देर रात संयुक्त टीम के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए फूलिया कलां तहसील के राज्यास गांव में किराना व्यापारी द्वारा किए गए अवैध यूरिया भंडारण का खुलासा किया। इस दौरान आरोपी के खिलाफ फूलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और आगे वैधानिक कार्रवाई जारी है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि २६ सितम्बर की शाम ७ बजे मुखबिर की सूचना पर सहायक निदेशक कृषि विस्तार गुलाबपुरा उषा मीणा , कृषि अधिकारी रामलाल बलाई , प्रशिक्षण अधिकारी भगवत सिंह राणावत , पौध संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ छापा मारा।
कार्रवाई में व्यापारी भागचंद जैन पुत्र लादू लाल जैन की पिकअप से चम्बल फर्टीलाइजर एण्ड केमिकल गढेपान कोटा निर्मित नीम कोटेड यूरिया के ६५ बैग और निजी गोदाम से इण्डियन पोटाश लिमिटेड द्वारा निर्मित नीम कोटेड यूरिया के ७० बैग , डीएपी के २ बैग और पोटाश के २ बैग बरामद किए गए। सभी उर्वरक जप्त कर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. शाहपुरा के रिटेल डिपो में सुपुर्द किए गए।
यह कार्रवाई उर्वरक नियंत्रण आदेश १९८५ एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ के तहत की गई है। किसानों से धोखाधड़ी कर अवैध भंडारण करने पर भारतीय न्याय संहिता २०२३ के प्रावधानों के तहत अनुसंधान कर दोषियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि कृषि आयुक्तालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले में वर्तमान में रबी सीजन पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय फर्टीलाइजर टास्क फोर्स के जरिए अवैध भंडारण एवं कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
