भीलवाड़ा से अगवा किशोरी व आरोपित युवक के शिप्रा नदी में मिले शव, पुलिस उज्जैन रवाना

भीलवाड़ा से अगवा किशोरी व आरोपित युवक के शिप्रा नदी में मिले शव, पुलिस उज्जैन रवाना
X

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा से अगवा एक नाबालिग लडक़ी व आरोपित युवक के शव रविवार सुबह मध्यप्रदेश में शिप्रा नदी में तैरती मिली। दोनों के हाथ दुपट्टे से बंधे थे। ऐसे में प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का माना जा रहा है। एमपी पुलिस से मिली सूचना के बाद काछोला थाने से पुलिस की एक टीम दोनों के परिजनों के साथ उज्जैन भेजी गई है। उधर, इस घटना से दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




काछोला के मुताबिक, थाना सर्किल में रहने वाली नाबालिग लडक़ी को युवक फरार कर ले गया। घटना 23 सितंबर को हुई। इसके बाद 25 सितंबर को
लडक़ी के परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज करवाया। मामला पोक्सो एक्ट का होने से मामले की जांच कोटड़ी डीएसपी कर नाबालिग लडक़ी व आरोपित की तलाश की जा रही थी।

इस बीच, रविवार सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिरपुरा थाना इलाके से गुजर रही शिप्रा नदी में लोगों ने एक लडक़े और लडक़ी के शव तैरते देखे। दोनों आपस में दुपट्टे से बंधे थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महिरपुरा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नदी से बाहर निकलवाया।

नदी पर ही एक बाइक खड़ी मिली, जिसके नंबर के आधार पर छानबीन कर पुलिस ने युवक व नाबालिग लडक़ी की पहचान की। महिरपुर थाना प्रभारी ने भीलवाड़ा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने लडक़ी व आरोपित के परिजनों को सूचना दी। इससे परिजनों में हडक़ंप मच गया। दोनों के ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में काछोला थाने से एक एएसआई को आरोपित व नाबालिग लडक़ी के परिजनों के साथ उज्जैन भेजा गया है।

फोटो फाइल

Next Story