नवजात बच्ची का शव मिला, आधा गड्ढे में दबा हुआ था

By - bhilwara halchal |29 Sept 2025 8:54 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शिवपुर इलाके में सोमवार को नवजात बच्ची का तीन से चार दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को दफना दिया।
करेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह ने बताया कि सोमवार को शिवपुर में श्मशान के नजदीक लोगों ने नवजात बच्ची का आधा जमीन में गढा हुआ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले गई, जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को दफना दिया गया। डॉक्टर्स ने पुलिस को बतायाकि शव तीन से चार दिन पुराना है। उधर, अभी यह साफ नहीं हो पाया कि इस नवजात बालिका का शव किसी महिला ने पैदाईश छिपाने की गरज से वहां दफनाया या फिर नवजात की मृत्यु होने से परिजनों ने दफनाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
