शिप्रा नदी में मिले भीलवाड़ा से अगवा किशोरी व आरोपित के शवों का परिजनों ने उज्जैन में ही कर दिया अंतिम संस्कार

शिप्रा नदी में मिले भीलवाड़ा से अगवा किशोरी व आरोपित के शवों का परिजनों ने उज्जैन में ही कर दिया अंतिम संस्कार
X

भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा से अगवा एक नाबालिग लडक़ी व आरोपित युवक के रविवार सुबह उज्जैन की शिप्रा नदी में मिले शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने वहीं दाह-संस्कार कर दिया।

काछोला थाना सर्किल में रहने वाली नाबालिग लडक़ी को 23 सितंबर को बबलु नामक युवक फरार कर ले गया। अपहरण का मामला लडक़ी के परिजनों ने 25 सितंबर को दर्ज करवाया। कोटड़ी डीएसपी मामले की जांच कर रहे थे। इस बीच, दोनों के शव रविवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिरपुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले शिप्रा नदी में तैरते मिले। दोनों आपस में दुपट्टे से बंधे थे। पुलिस का कहना है कि शव मिलने से पहले 24 सितंबर को सुबह लोगों ने शिप्रा नदी के पास भीलवाड़ा में पंजीकृत बाइक देखकर पुलिस को सूचना दी थी। महिरपुर पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया था। रविवार को शव मिलने के बाद युवक व किशोरी के पास मिले आधार कार्ड और बाइक के नंबर के आधार पर शवों की पहचान कर काछोला पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद काछोला थाने से एएसआई के नेतृत्व में पुलिस टीम युवक व किशोरी के परिजनों को साथ लेकर महिरपुर पहुंची। जहां परिजनों ने दोनों शवों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। दोनों ही शवों का परिजनों ने वहीं दाह-संस्कार करवा दिया।

Next Story