अज्ञानता बनी मासूम की दुश्मन:: सांस की तकलीफ से जूझ रहे तीन माह के शिशु को पिता ने माताजी के नाम से लगाया डाम, हालत बिगड़ी

सांस की तकलीफ से जूझ रहे तीन माह के शिशु को पिता ने माताजी के नाम से लगाया डाम, हालत बिगड़ी
X

भीलवाड़ा सम्पत माली । मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के श्यामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले वकील बंजारा का तीन माह का बेटा रियान हाल ही में गंभीर स्वास्थ्य संकट में आ गया। बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण पहले उसे भवानीमंडी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के बाद थोड़ी सुधार हुई और उसे छुट्टी दे दी गई।

घर लौटने के दो-तीन दिन बाद ही नवजात को फिर से सांस लेने में कठिनाई होने लगी। अज्ञानतावश वकील बंजारा ने अपने बेटे को माताजी के नाम से पेट पर तीन जगह डाम लगाया।हालांकि, इस प्रयास से नवजात की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि वह और बिगड़ गई। वकील ने बताया कि उसके गांव में ऐसा कई लोग करते हैं। लोगों के बच्चे जब बीमार होते हैं तो वे ऐसे ही उपाय करते हैं।

बच्चे की हालत नाजुक देख वकील उसे दुबारा भवानीमंडी के निजी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे झालावाड़ के राजकीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। इसके बजाय वकील ने बेटे को भीलवाड़ा लाकर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती कराया।

चिकित्सकों ने बताया कि नवजात की हालत को देखते हुए तुरंत उसका उपचार शुरू किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि अज्ञानता और अंधविश्वास के कारण शिशु की जान खतरे में पड़ सकती है।

वकील बंजारा ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत अभी स्थिर है और वह लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। चिकित्सालय ने अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी तरह के अंधविश्वास या घरेलू उपायों के बजाय तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें।

Next Story