भाजपा विधायक जी के रामलीला मंच पर चले लात-धक्के, वीडियो वायरल, सड़क पर पहले भी मारी थी लात

X



भीलवाड़ा/जहाजपुर। जहाजपुर कस्बे की रामलीला गुरुवार रात उस समय सुर्खियों में आ गई जब मंच पर बैठे विधायक गोपीचंद मीणा अचानक भड़क उठे। दर्शकों के सामने ही उन्होंने रामलीला कमेटी के सदस्य प्रकाश गुजराती को पहले लात मारी और फिर गुस्से में धक्के भी दे डाले।

यह वाकया उस समय हुआ जब कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर मंच से संबोधन कर रहे थे। मंच पर मौजूद अन्य अतिथि कुछ समझ पाते, उससे पहले ही विधायक मीणा का गुस्सा चरम पर पहुंच गया और पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।





विधायक के बगल में उस समय भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा और प्रधान पति किशोर शर्मा भी बैठे थे।

विवादों से पुराना रिश्ता

यह पहली बार नहीं है जब विधायक मीणा इस तरह के विवादों में घिरे हों। कुछ समय पहले गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में भी उन्होंने ढोल बजाने वाले को लात मार दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

लोग रह गए हैरान

रामलीला जैसे धार्मिक मंच पर हुई इस अप्रत्याशित घटना ने आयोजकों और दर्शकों को हक्का-बक्का कर दिया। अब सोशल मीडिया पर विधायक के गुस्से का यह नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

इस संबंध में व‍िधायक गोपीचंद मीणा ने हलचल को बताया क‍ि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। वह पर्दा लगा रहा था उसे हटाने के ल‍िए कहा था। उन्‍होंने वायरल वीड‍ियो के संबंध में बताया क‍ि वह मैनेज वीड‍ियो है।

उधर नवयुवक कला मण्‍डल के सदस्‍य और पूर्व पार्षद बाबूलाल खटीक ने कहा क‍ि रामलीला मंच पर व‍िधायक ने जो अभद्रता की वह न‍िंदनीय है, मैं इसकी न‍िंंदा करता हूं।


व‍िधायक मीणा के कृत्‍य की बाबूलाल खटीक ने की न‍िंंंदा


ये कारण तो नहीं ....

नवयुवक कला मंडल की ओर से जहाजपुर में रामलीला का मंचन पर मंडल ने स्थानीय भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर को भी आमंत्रित किया। दोनों एक साथ आयोजन में पहुंचे।इस दौरान धीरज के आने पर गोपीचंद मीणा नाराज हो गए और उन्होंने मंडल के अध्यक्ष प्रकाश गुजराती पर अपनी नाराजगी इस तरह जाहिर करने की भी चर्चा हे ।

Next Story