बेखौफ चोर-: बिजौलियां में दिनदहाड़े शिक्षिका के घर चोरी, मांडल में चोर ने गृहस्वामी पर किया हमला, दहशत में लोग

बिजौलियां में दिनदहाड़े शिक्षिका के घर चोरी, मांडल में चोर ने गृहस्वामी पर किया हमला, दहशत में लोग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर ही नहीं बल्कि गांव और कस्बों में आमजन के जान-माल की सुरक्षा भगवान भरोसे है। आये दिन हो रही चोरी और लूट की वारदातें यही बयां कर रही है। शुक्रवार को बिजौलियां कस्बे की इंद्रा कॉलोनी में एक शिक्षिका के सूने घर के ताले तोडक़र चोर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात ले गये। वहीं मांडल में ब्यावर रोड़ स्थित एक मकान में घुसे चोर ने नकदी व जेवर चुरा लिये। इसी दौरान गृहस्वामी के आने पर चोर सरिये से हमला कर और फरार हो गया। दिनदहाड़े इन दो वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल है।

स्कूल गई थी शिक्षिका व किरायेदार, चोरों ने घर के चटकाये ताले

हेमंत कुमार वैद्य का बिजौलियां की इंद्रा कॉलोनी में मकान है। वैद्य की टीचर पत्नी सुबह दस बजे स्कूल, जबकि वैद्य स्वयं बाजार में स्थित अपनी फोटो कॉपी शॉप पर चले गये। इसी मकान में किराये से रहने वाले शिक्षक गिरीराज व उनकी पत्नी भी स्कूल चले गये। इसके बाद मकान सूना था।चोरों ने मकान के मेनगेट और एक कमरे का ताला चटका दिया और तसल्ली से सार-संभाल कर नकदी व जेवरात चुरा लिये। शाम को किरायेदार शिक्षक गिरीराज घर लौटे तो वारदात का पता चला। उन्होंने वैद्य को सूचना दी। इसके बाद वैद्य और बिजौलियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सार-संभाल करने पर नकदी व जेवरात गायब मिले। प्रारंभिक तौर पर मकान से तीन लाख रुपये करीब नकद, सोने के टोप्स और चांदी के पायजैब आदि चोरी जाने का पता चला। पुलिस की माने तो वैद्य दंपती ने बाकी गहने बैंक लॉकर में रखे हुये हैं। फिल्हाल चोरी की रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। उधर, इस वारदात के बाद बिजौलियां के बाशिंदों में दहशत फैल गई।

मांडल में वारदात के दौरान पहुंचा गृहस्वामी, सिर फोड़ भागा चोर

उधर, एक अन्य वारदात शुक्रवार सुबह 11 बजे मांडल में ब्यावर मार्ग निवासी रामलाल सुथार के मकान में हुई। पुलिस ने बताया कि सुथार का मकान सूना था। वह अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। सूने मकान में चोर घुसा और 12 हजार रुपये की नकदी, सोने का मोती और चांदी के पायजैब चुरा लिये। वारदात के दौरान ही सुथार घर पहुंच गया। जैसे ही वह अंदर जाने लगा, एक चोर बाहर आया और सुथार के सिर में सरिये से हमला कर बाइक से भाग निकला। दोपहर करीब एक बजे सुथार ने मांडल थाने में सूचना दी। पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। इलाके में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोर का सुराग हाथ लग सके।

Next Story