भीलवाड़ा में फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा: दो ईनामी समेत तीन आरोपी गिरफ़्तार

भीलवाड़ा BHN. जिले की आसीन्द पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर रजिस्ट्री करवाकर जमीन हथियाने के एक मामले में दो ईनामी सहित तीन आरोपितों को गिरफ़्तार किया है।
यह था मामला
23 सितंबर 2024 को तहसील कार्यालय आसीन्द में पदेन उपपंजीयक एवं प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश सराधना द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया गया कि श्रीमती गीता देवी की विरासत में मिली कृषि भूमि को आरोपितो ने नकली महिला को खड़ा कर नकली दस्तावेज तैयार किये। इसके बाद नामांतरण करवाकर खुद को मुक्त जमीन का वैध मालिक दर्शाया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एडिशनल एसपी पारस जैन, एडिशनल एसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन में आसीन्द थाने की एक विशेष टीम गठित की गई। खास खास सूचना पर डीएसटी और आसींद थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपितों को ट्रेस कर गिरफ़्तार किया।
इनको किया गिरफ्तार
आसींद निवासी राजेश 38 पुत्र ओमप्रकाश वैष्णव, सांवल 39 पुत्र नाथु सिंह पंवार, प्रताप पुरा निवासी मुख्य आरोपित राजू 38 पुत्र भोमा राम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इनमें से आरोपित राजेश और सांवल पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था। राजू गुर्जर वर्तमान में पुलिस रिमांड पर है, जिससे पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है
“यह कार्रवाई उन गिरोहों के खिलाफ एक सख्त संदेश है, जो राजस्व दस्तावेजों की कूट रचना कर आमजन की संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करते हैं। फर्जीवाड़ा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
भीलवाड़ा पुलिस
पुलिस की आगे की कार्रवाई
घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।नामांतरण प्रक्रिया की वैधता, रजिस्ट्री दस्तावेज़ों और पंजीयन विभाग की भूमिका की भी जांच होगी।
-
