प्रेमी ने दिखाई वीरूगिरी-: प्रेमिका से शादी की जिद में 3 घंटे मोबाइल टावर पर रहा युवक, नीचे उतरा तो पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा (संपत माली-हलचल)। 25 साल के एक प्रेमी ने नाबालिक प्रेमिका से शादी की जिद करते हुए मोबाइल टावर पर चढक़र करीब 3 घंटे तक वीरू गिरी दिखाई। पुलिस परिवारजन और प्रबुद्ध लोगों की समझाइश के बाद टावर से उतरे युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर युवक के मोबाइल टावर पर चढऩे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी गोविंद 25 पुत्र किशन माली रविवार सुबह करीब 7:30 बजे कॉलोनी में ही स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसकी भनक लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। थाना प्रभारी गुर्जर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब युवक के टावर पर चढऩे का कारण जानने के लिए बातचीत की तो पता चला कि युवक का एक नाबालिक लडक़ी से प्रेम प्रसंग था। युवक लडक़ी से शादी करना चाहता है, लेकिन लडक़ी नाबालिग होने से उसके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। नाबालिक से शादी की जिद में ही युवक टावर पर चढ़ा और करीब 3 घंटे तक वीरू गिरी दिखाता रहा। पुलिस ने युवक के परिजनों के साथ ही प्रबुद्ध लोगों को मौके पर बुलाकर युवक से बातचीत करवाई। इस समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतर आया। इसके बाद ही पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय लोगों के साथ ही परिजनों ने राहत की सांस ली।
टावर से उतरने के लिए युवक ने रखी शर्त, मरने की दी धमकी
गोविंद ने टावर से नीचे आने से पहले यह मांग रखी कि उसकी प्रेमिका से एक बार बात करवाई जाए। उसका कहना था कि यदि वह खुद मना कर देगी, तो वह उसे भूलने को तैयार है। इससे पहले युवक ने टावर से ही कूद कर करने की धमकी दी और कहा कि अगर वह ऐसा करता है तो इसके जिम्मेदार प्रेमिका के परिजन होंगे।
आत्महत्या की धमकी देने पर केस दर्ज, गिरफ्तार
सुभाषनगर थाने के एएसआई रामप्रसाद मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक गोविंद माली के खिलाफ टाचार पर चढक़र आत्महत्या की धमकी देने आदि आरोपों के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने गोविंद की इस मामले में गिरफ्तारी भी कर ली है।
प्रेमिका की शादी कर देने का लगाया आरोप
युवक गोविंद ने मोबाइल टावर पर चढऩे के बाद वीडियो वायरल करते हुए कहा कि वह प्रेमिका से शादी करना चाहता है लेकिन अभी वह नाबालिक है। रात को उसे पता चला कि नाबालिक प्रेमिका की उसके परिजनों ने शादी करवा दी। इसे लेकर वह थाने में भी गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
