भरक माता मंदिर चोरी का खुलासा-: चार आरोपी गिरफ्तार, कई मंदिरों में की वारदातें कबूली

भीलवाड़ा । डेढ़ साल पहले हुई भरका माता मंदिर चोरी का राज आखिरकार खुल गया है। थाना पुलिस ने इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 2 किलो 300 ग्राम चांदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने न सिर्फ भरका माता मंदिर, बल्कि जिले के कई अन्य मंदिरों व दुकानों में चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।
ऐसे हुआ खुलासा
गंगापुर पुलिस ने बताया कि लंबे समय से लंबित इस प्रकरण की जांच के दौरान तकनीकी और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को चिन्हित किया। पूछताछ के दौरान तीन मुख्य आरोपियों ने मंदिर से चांदी की परतें उखाडक़र एक सुनार को बेचने की बात स्वीकार की।
ये आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 किलो चांदी बरामद
भरका माता मंदिर चोरी प्रकरण में दुर्गेश, प्रकाश, राधेश्याम व ताराचंद को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपित भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ जिले के बताये गये हैं। पुलिस ने इनसे चोरी की गई लगभग 2 किलो 300 ग्राम चांदी बरामद की है।
इन मंदिरों में चोरी कबूली
आसींद क्षेत्र के माताजी मंदिर से चांदी और नकदी की चोरी,,रायला क्षेत्र के चौथ माताजी मंदिर से दान पात्र तोडक़र नकदी, करेड़ा क्षेत्र के बालाजी मंदिर से दान पात्र से नकदी, बनेड़ा क्षेत्र के भैरुजी स्थान से दान पात्र तोड़ा और कारोई क्षेत्र की एक किराने की दुकान और अस्पताल से सामान चोरी करना कबूल किया है।
पुलिस की जांच जारी
गंगापुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। संभावना है कि उन्होंने जिले के अन्य इलाकों में भी चोरी की वारदातें की हों। पुलिस अब चोरी की गई चांदी खरीदने वाले सुनार की भी तलाश कर रही है।
