मंगरोप पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई-: ट्रक कंटेनर पकड़ा, केबिन में बने गुप्त चैंबर से 224 किलो डोडा चूरा बरामद , चालक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। मंगरोप थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये एक ट्रक कंटेनर से तस्करी कर ले जाया जा रहा 224 किलो डोडा चूरा जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने डोडा चूरा मध्य प्रदेश से तस्करी कर पंजाब ले जाने की बात स्वीकार की है।
सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा मंगलवार को पुलिस टीम के साथ नेशनल हाइवे 48 पर मंडपिया चौकी के बाहर नाकाबंदी कर वाहन चेक कर रहे थे। इस दौरान चित्तौडग़ढ़ की ओर से आये हिमाचल प्रदेश के एक ट्रक कंटेनर को रोक कर चेक किया तो केबिन में बने एक गुप्त चेंबर में 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला। पुलिस ने डोडा चूरा का वजन करवाया जो 224 किलो पाया गया। पुलिस ने डोडा चूरा सहित कंटेनर जप्त कर हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी चालक श्यामलाल ठाकुर राजपूत को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए चालक ने स्वीकार किया कि यह डोडा चूरा उसने मध्य प्रदेश के नीमच मल्हारगढ़ क्षेत्र से पंजाब के लिए लदान किया था। इस मामले की अग्रिम जांच सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर करेंगे। उधर इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी मीणा के साथ हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल धोलाराम, श्याम सुंदर, कृष्ण हरि और चालक भगवान शामिल थे । बता दें कि मंगरोप थाना प्रभारी मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।इससे पहले उन्होंने एक क्रेटा कार से 250 किलो, जबकि स्कॉर्पियो से 450 किलो डोडा चूरा जब्त किया था।
