पुर में बजरी खाली करने को लेकर पत्थर और चाकूबाजी -: मामा -भांजे सहित आधा दर्जन लोग घायल, एफआईआर दर्ज, तीन आरोपित डिटेन

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के उपनगर पुर के चौबे मोहल्ले में बुधवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब मकान निर्माण के दौरान बजरी खाली करने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इस दौरान पत्थर और चाकूबाजी होने से मामा-भांजा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने चार जनों पर एफआईआर दर्ज कर तीन को डिटेन कर लिया।
मामा और भांजे पर चाकू से वार
लोकेश पाठक ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे उसके मकान निर्माण के लिए बजरी की ट्रिप आई थी । उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग वहां पहुंचे और बजरी खाली करने से रोकते हुए बहस करने लगे । बहस के दौरान उन्होंने लोकेश के भाई गोपाल पाठक और भांजे प्रकाश सारस्वत पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पथराव और मारपीट में चार घायल
विवाद के दौरान आरोपितों ने पत्थरबाजी और मारपीट भी की जिससे परिवादी लोकेश पुत्र भैंरू पाठक के साथ ही दीपक, ललित और द्वेपायर घायल हो गए। इन सभी का प्राथमिक उपचार करवाया गया है।
तीन दिन पहले भी मारपीट का आरोप
लोकेश के अनुसार इन्हीं लोगों ने तीन दिन पहले मलबा उठाने आए वाहन चालक बद्री नायक के साथ भी मारपीट की थी उसकी बाइक को नुकसान पहुंचाया गया और जबरन उससे पैसे भी वसूले गए।
इन पर लगा हमले का आरोप
पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक जमना लाल ने बताया कि लोकेश पाठक ने प्रकाश पुत्र नाथू गहलोत,अनुराग पुत्र सुशील गहलोत, सुशील पुत्र प्रकाश गहलोत व रेखा पत्नी सुशील गहलोत के खिलाफ पत्थर, चाकूबाजी व मारपीट की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस तीन लोगों को किया डिटेन
पुर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। साथही एफआईआर में नामजद प्रकाश, सुशील व अनुराग को डिटेन कर लिया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
सुबह सुबह हुई इस वारदात के बाद चौबे मोहल्ले में दहशत का माहौल है स्थानीय लोग घटना से घबराए हुए हैं और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
