बागौर में चाकूबाजी -: दुकान खाली करने के विवाद में किरायेदार पर हमला, आरोपी गिरफ्तार, गुस्साए माली समाज ने थाने पर जताया रोष

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बागौर कस्बे में शुक्रवार सुबह दुकान खाली कराने को लेकर हुए विवाद में दुकान मालिक ने किरायेदार युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। गुस्साए माली समाज के लोग थाने पर जमा होकर कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस के अनुसार बागौर निवासी रामप्रसाद पुत्र गणेशलाल माली ने बागौर के ही चंद्रशेखर की दुकान किराये पर ले रखी थी। शुक्रवार सुबह दुकान खाली कराने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आए चंद्रशेखर ने सब्जी काटने वाले चाकू से रामप्रसाद की पीठ पर वार कर दिया।
घटना में घायल रामप्रसाद को तत्काल बागौर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच चाकूबाजी की खबर फैलते ही माली समाज के लोग थाने पर जमा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ बाजार में परेड करवाने की मांग करने लगे।
बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक गणपत लाल ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को समझाइश देकर शांत किया। आरोपी चंद्रशेखर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
