खजुराहो-उदयपुर ट्रेन से गिरकर अहमदाबाद के प्रौढ़ की मौत, खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहा था घर

भीलवाड़ा बीएचएन। गुजरात के अहमदाबाद के एक प्रौढ़ की रायला थाना इलाके में खजुराहो-उदयपुर ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। यह व्यक्ति अपने एक साथी के साथ खाटूश्याम के दर्शन करने के बाद उदयपुर के रास्ते घर जा रहा था। शव रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
रायला थाने के दीवान मुकेश ठोलिया ने बताया कि रेलवे का गैंगमेन शनिवार सुबह ट्रैक पर गश्त कर रहा था। वह डोडवानिया का खेड़ा अंडरपास के पास पहुंचा, जहां उसे एक व्यक्ति की लाश ट्रैक के पास पड़ी नजर आई। गैंगमेन ने लांबिया स्टेशन मास्टर के जरिये थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। मृतक के पैरों में जूते-चप्पल नहीं थे। उसके ट्रेन से गिरने की आशंका के चलते रेलवे सुरक्षा बल उदयपुर व जीआरपी को सूचना दी।इस बीच, इस मृतक के ट्रेन में नहीं मिलने पर साथी विकास पटेल भी वहां आरपीएफ थाने पहुंचा। रायला पुलिस ने विकास पटेल से बात की तो उसने हुलिये के आधार पर उक्त मृतक उसी का साथी अहमबाद निवासी मयंककुमार पटेल 50 होना बताया। विकास ने कहा कि वह मयंक के साथ खाटूश्याम का दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद दोनों जयपुर से उदयपुर जाने के लिए खजुराहों-उदयपुर ट्रेन में बैठे थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
