बीच बाजार कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला: भाजपा नेता, पुत्र-भतीजा समेत चार गिरफ्तार, देसी कट्टा व तलवार बरामद

भीलवाड़ा हलचल। शहर में कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर बीच बाजार तलवार और गोली से जानलेवा हमला करने के आरोप में भाजपा नेता बालूलाल आचार्य, उसके पुत्र गोपाल आचार्य, भतीजे अक्षय आचार्य और सहयोगी मनीष को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तलवार व देसी कट्टा भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि हमले के दौरान फायरिंग का प्रयास किया गया, लेकिन गोली नहीं चल पाई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह ने टीमों के साथ सघन तलाश अभियान चलाया। जांच में सामने आया कि गोपाल और अक्षय ने हरफूल जाट पर सीधे हमला किया, जबकि बालूलाल और मनीष ने हमले में सहयोग किया।
सूत्रों के अनुसार, गोपाल और मनीष जयपुर भागने की फिराक में थे, जिन्हें किशनगढ़ हाईवे के पास दबोचा गया। वहीं, बालूलाल आचार्य को भवानी नगर से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को भागते समय गिरने से हल्की चोटें भी आई हैं।पुलिस ने मुख्य आरोपी बालूलाल आचार्य को न्यायालय में पेश कर दिया है, जबकि अन्य तीनों से गहन पूछताछ जारी है। इस बीच, हमले के आरोपित गोपाल व अक्षय से पुलिस ने वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवाई। नरूका ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के बाद हमले में काम ली गई तलवार व एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान फायरिंग की कोशिश की, लेकिन फायर नहीं हो पाया।
पिता की थप्पड़ का बदला
प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि हरफूल ने सबके सामने उनके पिता को थप्पड़ मारा था। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। शनिवार से पहले भी ये उससे बदला लेने की फिराक में थे, लेकिन वो बार-बार बच जाता था।
उन्होंने शनिवार को बदला लेने की प्लानिंग की, बीच बाजार में जब उन्हें हरफूल नजर आया तो वे उसे मारने के लिए दौड़े, बीच-बचाव में लोगों के आने पर वे उसे घायल हालत में छोड़कर भाग निकले।
भीलवाड़ा में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला संयोजक व सरपंच पति बालूलाल आचार्य 2 जुलाई को तेज बारिश के बाद क्षेत्र का निरीक्षण करने हलेड़ गांव गए थे।
निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेता हरफूल जाट (पूर्व सरपंच) ने पहले तो भाजपा नेता बाबूलाल आचार्य को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उसके बाद उनको थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने भी बाबूलाल आचार्य की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी सामने आया था।
इसके बाद भाजपा नेता बालूलाल आचार्य के बेटे गोपाल आचार्य ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 2 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे हलेड़ गांव में बारिश का पानी भरने पर ग्रामीणों ने फोन किया।
जिसके बाद सरपंच पति बालूलाल आचार्य, एलडीसी मोहित पाराशर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी बुलाकर पानी निकासी का काम शुरू करवाया। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल जीनगर भी पहुंचे।
