बेटे के विवादित प्रेम-प्रसंग के चलते उदयपुर में रची गई गई सलीम पर फायरिंग की साजिश-: मास्टरमाइंड बिच्छू सहित चार गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में कराई परेड

मास्टरमाइंड बिच्छू सहित चार गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में कराई परेड
X

शाहपुरा मूलचंद पेसवानी। शाहपुरा के त्रिमूर्ति चौराहे पर सलीम पर देर रात फायरिंग की सनसनीखेज घटना से पुलिस ने पर्दा उठा दिया।मामले में उदयपुर के तीन युवकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें वारदात का मास्टर माइंड भी शामिल है। पुलिस का दावा है कि पीडि़त के बेटे के विवादित प्रेम-प्रसंग के चलते इस वारदात की उदयपुर में साजिश रची गई थी। उधर गिरफ्तार आरोपितों की पुलिस ने नगर में परेड भी करवाई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, राजेश आर्य ने प्रेसवार्ता में इस वारदात का खुलासा किया। आर्य ने बताया कि पूरी वारदात आपसी रंजिश और पूर्व विवाद का परिणाम थी। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के आरोप में दिवानशाह कॉलोनी, उदयपुर निवासी शालीम खां उर्फ बिच्छु 24 पुत्र मोहम्मद रफीक सैय्यद, मलातलाई, गांधीनगर उदयपुर निवासी मोहम्मद इस्माईल 27 पुत्र मोहम्मद जमील मेवाती, फूलियागेट शाहपुरा निवासी मोहब्बत खां 33 पुत्र शौकत खां कायमखानी और गलियाघाटी, बिछीवाड़ा, हाल सज्जननगर, उदयपुर निवासी फयाज 27 पुत्र अजीज खां पठान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वारदात की योजना उदयपुर में बनाई गई थी और घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी शाहपुरा आए थे।एएसपी ने बताया कि13 अक्टूबर की रात को त्रिमूर्ति चौराहे पर सलीम खां पर फायरिंग की गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वारदात के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गये। फायरिंग से शहर में दहशत फैल गई थी। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने शहर के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी निगरानी, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया गया।

विवादित प्रेम-प्रसंग और पुराने झगड़े बने हमले की वजह

पुलिस के अनुसार, दबोचे गये आरोपितों से अब तक की पूछताछ में सामने आया कि पीडि़त सलीम खां के बेटे शमीर के विवादित प्रेम प्रसंग और पुराने झगड़े के चलते यह हमला करवाया गया था। हमले का मास्टरमाइंड शालीम खां उर्फ बिच्छू है। इसी ने बाकी साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई और फायरिंग को अंजाम दिया। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि गहराई से पूछताछ की जा सके और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

यह थे पुलिस टीम में शामिल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एंटी गैंगस्टर टीम के दीवान कालूराम, साइबर सैल के दीपक, बनवारी लाल (विशेष योगदान), असलम, हीरालाल, पिंटू, शाहपुरा थाने के महेंद्र सिंह व बनवारी लाल शामिल थे।

Next Story