चरस व एमडी ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा सद्दाम

X
By - bhilwara halchal |16 Oct 2025 2:13 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। लंबे समय बाद में पुलिस ने शहर में बिक रहे मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने सौ फीट रोड से एक युवक को चरस और एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार बुधवार को थाना सर्किल में गश्त पर थे। इस दौरान चित्तौडग़ढ पुलिया से सौ फीट रोड पर पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ में उसने खुद को सद्दाम मंसूरी 29 बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 ग्राम चरस और 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपी एस एक्ट के तहत के तहत केस दर्ज कर उससे मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ शुरु की है।
Next Story
