रात में सोये बुजुर्ग की सुबह मिली लाश, परिजनों मौत को बताया संदिग्ध, जांच की मांग

रात में सोये बुजुर्ग की सुबह मिली लाश, परिजनों मौत को बताया संदिग्ध, जांच की मांग
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के भैंरूखेड़ा (प्रथम ) गांव में रात में सोये एक बुजुर्ग की शुक्रवार सुबह लाश मिली। बुजुर्ग की मौत को परिजनों ने संदिग्ध बताते हुये पुलिस से जांच की मांग की है।

गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, भैंरूखेड़ा (प्रथम ) निवासी गोपी लाल 65 पुत्र गंभीरा गुर्जर बीती रात को अपने मकान की पोल में सोये थे। सुबह परिजनों ने उन्हें जगाना चाहा तो वे नहीं उठे। उनकी मौत हो चुकी थी। इसे लेकर जयलाल गुर्जर ने गुलाबपुरा पुलिस को रिपोर्ट दी। जय लाल ने अपने बड़े पिता गोपी लाल की मौत को संदिग्ध बताते हुये जांच की मांग की। हालांकि जय लाल ने मृतक शरीर पर किसी प्रकार की चोट होने से इनकार किया है। उधर, पुलिस ने गोपी के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच शुरु कर दी।

Next Story