जमीन के विवाद में झगड़ा, चार घायल, केस दर्ज

X
By - bhilwara halchal |17 Oct 2025 8:04 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के केसरपुरा गांव में जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर हमला कर दिया। हमले में चारों घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कारोई थाना पुलिस ने बताया कि केसरपुरा निवासी शांति पत्नी प्रकाश कुमावत ने सोहन पुत्र धन्ना सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस का कहना है कि परिवादिया व आरोपित पक्ष के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते इनके बीच बोलचाल के बाद मारपीट हो गई। इस झगड़े में शांति, इसका पति प्रकाश, देवर नारायण व देवरानी भंवरी घायल हो गये। चारों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
