कपासन एसडीएम के भीलवाड़ा आवास पर भेजा धमकी भरा पत्र, मांगी 3 करोड रुपए की फिरौती, गोली मारने की दी धमकी, दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन उपखंड में तैनात आरएएस अधिकारी राजेश सुवालका को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। लेटर के जरिये एसडीएम से तीन करोड़ रुपये की मांग की गई। साथ ही रुपये नहीं देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी है। घटना 15 अक्टूबर को लगभग 11.30 बजे हुई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि रमा विहार कॉलोनी निवासी रामकिशन सुवालका पुत्र स्व. लादुराम सुवालका ने थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार, रामकिशन के बेटे राजेश सुवालका (आरएएस) कपासन में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत है। 15 अक्टूबर को दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटर से रमा विहार स्थित घर के बाहर आया। यह व्यक्ति स्कूटर से उतरकर एक पीले रंग का लिफाफा मेन गेट के नीचे से पोर्च में डाल गया । यह वाक्या सीसी टीवी में कैद है। कुछ देर बाद लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें एक सादे कागज पर उनके बड़े बेटे राजेश सुवालका को फिरौती के नाम पर तीन करोड रुपये देने की बात लिखी हुई थी । रुपये नहीं देने पर गोली से मारने की धमकी इस पत्र में दी गई थी। इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सुभाषनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। जांच थाना प्रभारी ने की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों कल्कीपुरा मालियों के मंदिर के पीछे नेहरु रोड निवासी अर्पित पुरी गोस्वामी 22 पुत्र योगेष कुमार गोस्वामी व सदर बाजार शाहपुरा निवासी पुनित पाराशर 35 पुत्र विनोद कुमार पाराशर को गिरफ्तार कर लिया।
धमकी बाजों तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस ने केस दर्ज कर विशेष टीम गठित की। इस टीम ने रमा विहार स्थित मकान के आस-पास लगे हुए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली। संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर जांच की। तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन के माध्यम से आरोपितों को डिटेन कर गहन पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम ने की कार्रवाई
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर सहायक उप निरीक्षक पृथ्वीराज साबिर मोहम्मद दीवान सतीश कुमार, कांस्टेबल ओम सिंह, रतन, सोनू, लोकेश, नरेश, अमर सिंह, सुशील, आशुतोष व निहार।
